Mera Bill Mera Adhikar: सरकार दे रही है करोड़ों के इनाम जीतने का मौका

Mera Bill Mera Adhikar :- welcome guys in another blog today we will discuss about on the topic of ” मेरा बिल मेरा अधिकार ” so lets Begin if you visit first time don’t forget to follow our website so read our blog provided by careersolved

Mera Bill Mera Adhikar: सरकार दे रही है करोड़ों के इनाम जीतने का मौका
Mera Bill Mera Adhikar: सरकार दे रही है करोड़ों के इनाम जीतने का मौका

Mera Bill Mera Adhikar: सरकार दे रही है करोड़ों के इनाम जीतने का मौका

 

1 सितंबर 2023 से सरकार एक नई योजना Mera Bill Mera Adhikar (मेरा बिल मेरा अधिकार) की शुरुआत करने जा रही है। इसका योजना का उद्देश्य है कि लोग खरीदारी करने के बाद बिल लेने के लिए प्रेरित हो सके। केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित यह योजना जीएसटी (GST) टैक्स चोरी एवं टैक्स धोखाधड़ी पर लगाम लगाने के उद्देश से प्रस्तावित की गयी है।

Also Read – प्रधानमंत्री जन धन योजना 2023

Mera Bill Mera Adhikar : क्या है यह योजना

भारत में ऐसा देखा गया है कि ग्राहक सामान खरीदने के बाद उसकी रसीद अर्थात बिल नहीं लेते है। ग्राहकों की इस लापरवाही का दुकानदार फायदा उठाकर टैक्स चोरी करते हैं।

इसके अलावा दुकानदार एवं वस्तु उत्पादनकर्ता जीएसटी (GST) बिल आदी में हेरफेर करके जीएसटी टैक्स चोरी करते है। इससे सरकार को हजारो करोड़ की राजस्व हानि होती है।

हाल ही में सम्पान्न जीएसटी (GST) काउंसिल की 50 वी बैठक में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने यह जानकारी दी थी कि उन्होंने जांच में यह पाया है कि 25% से अधिक जीएसटी अकाउंट या तो मौजूद नहीं है या फिर फर्जी है। इन सभी फर्जी अकाउंट के माध्यम से 15000 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरीकी गयी है। 

जीएसटी चोरी अर्थात टैक्स धोखाधड़ी के मामलों मैं कमी लाने के लिए ही सरकार यह (Mera Bill Mera Adhikar) योजना लेकर आ रही है।

Mera Bill Mera Adhikar योजना शुरू करने के पीछे सरकार का उद्देश्य

  • जीएसटी टैक्स चोरी के मामलों में  कमी लाना :-  इस योजना का प्रमुख उद्देश भारत में बढ़ती हुई टैक्स चोरी के मामले में कमी लाना है। केंद्रीय वित्त मत्री निर्मला सीतारमन ने संसदीय लोकसभा सत्र में पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए बताया की सन २०१७ में जीएसटी लागू होने से लेकर चालू वित्त वर्ष २०२३-२४ तक कुल ३ लाख करोड़ की जीएसटी चोरी हो चुकी है।

 

  • लोगो में टैक्स इनवॉइस लेने के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना  :- भारत में ऐसा देखा गया है कि लोग वस्तु खरीदने के बाद उसका जीएसटी बिल ( इनवॉइस ) नहीं लेते हैं। खुदरा अर्थात छोटे-छोटे वस्तुओं की खरीद में यह प्रवृत्ति अधिक देखी जाती है। इस योजना के माध्यम से सरकार लोगों की इस प्रवृत्ति में बदलाव लाना चाहती है।

 

  • अधिक जीएसटी टैक्स प्राप्त करना  :- इस योजना को लाने का सरकार का एक उद्देश्य यह भी है कि सरकार अधिक से अधिक जीएसटी प्राप्त कर सके।  हालांकि पिछले विगत वर्षों में जीएसटी संग्रह के आंकड़े उत्साहजनक हैं परंतु सरकार इस जीएसटी संग्रह में और अधिक वृद्धि लाना चाहती है। 

 

  • अधिक से अधिक व्यवसायियों को जीएसटी टैक्स भरने हेतु बाध्य करना  :- भारत में ऐसा देखा गया है कि व्यवसायी ( खासतौर पर छोटे व्यवसायी ) जीएसटी एवं अन्य प्रकार के टैक्स देने से बचने का प्रयास करते हैं।

 

 इस योजना के माध्यम से सरकार व्यवसायियों को जीएसटी टैक्स भरने हेतु बाध्य करना चाहती है और अधिक से अधिक व्यवसायियों को ( खासतौर पर छोटे व्यवसायियों को ) भी जीएसटी टैक्स के दायरे में लाना चाहती है।

  • ग्राहकों को लाभ पहुचना :- सरकार द्वारा प्रस्तावित इस योजना के माध्यम से ग्राहकों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष दो प्रकार के लाभ होंगे।

 प्रत्यक्ष रूप से ग्राहक ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ ऐप पर जीएसटी इन्वॉयस अपलोड करके सरकार द्वारा इनाम प्राप्त कर सकते हैं।

अप्रत्यक्ष रूप से ग्राहक इस इनवॉइस का उपयोग करके अपना इनकम टैक्स भी बचा सकते हैं।

 

सरकार क्या करेगी इस योजना में 

 

इस योजना के अंतर्गत सरकार ‘Mera Bill Mera Adhikar’ नामक ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराएगी। ग्राहक खरीदारी के बाद अपना इनवॉइस इस ऐप पर अपलोड कर सकते हैं जिसमें कारोबारी का जीएसटी इनवॉइस नंबर, पेमेंट की गई रकम और टैक्स राशि पूरा विवरण होगा। 

सरकार लकी ड्रा के माध्यम से या फिर पूर्व निर्धारित किसी अन्य माध्यम से विजेताओं के नाम घोषित करेगी एवं उन्हें ₹ दस लाख से लेकर ₹ एक करोड़ तक के इनाम उपलब्ध कराएगी।

कहां कहां लांच हो रही है यह योजना

प्रारंभ में यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर असम, गुजरात, हरियाणा, पांडिचेरी, दमन दीव और दादरा एवं नगर हवेली में शुरू की जाएगी।  पायलट प्रोजेक्ट के अच्छी तरह से संपन्न हो जाने के बाद इसे पूरे भारतवर्ष में लागू कर दिया जाएगा।

योजना का लाभ लेने के लिए इन बातों का रखें विशेष ध्यान

  • इन्नाम प्राप्त करने के लिए खरीदी गई वस्तु का न्यूनतम मूल्य ₹200 होना चाहिए।
  • जीएसटी इन्वॉयस की फोटो पूर्णतया स्पष्ट होना चाहिए एवं उसमें अंकित अक्षर भी पूर्ण रूप से स्पष्ट दिखने चाहिए। अस्पस्ट फोटो इस योजना में लाभ के हकदार नहीं होंगे।
  • एक व्यक्ति एक महीने में अधिकतम 25 बिल ही अपलोड कर सकता है।

 

जागरूक ग्राहक के रूप में आप कैसे उठा सकते है इस योजना का लाभ 

इस योजना का लाभ लेने के लिए आप एक जागरूक ग्राहक बने एवं अपने प्रत्येक खरीदारी का जीएसटी इनवॉइस अवश्य प्राप्त करें। इस इनवॉइस को आप ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ ऐप पर अपलोड करें एवं इनाम प्राप्त करने के हकदार बने।

Conclusion : Mera Bill Mera Adhikar

Thanks for reading this article hope we provide desired content ..

Leave a Comment